हल्द्वानी: देवों की भूमि उत्तराखंड जहां एक और अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक चीजों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। वही अब उत्तराखंड अपराधों का गढ़ बनता ही जा रहा है। आए दिन उत्तराखंड में या तो नशे का कारोबार हो रहा है या फिर देवभूमि में आए दिन हत्याओ जैसी घटना घट रही है। वही ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहां एक नाबालिक की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:देहरादून: IMA के पास आर्मी का जवान बनकर घूम रहा था ये फर्जी शख्स, ऐसे आया शिकंजे में…!
जी हां इंदिरा नगर में नाबालिग लड़की की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। नाबालिग लड़की का शव इंदिरा नगर फाटक के पास ही जंगल से मिला है। लड़की 29 सितम्बर से लापता थी। बनभूलपुरा के मोहम्मदी चौक निवासी लड़की की खोज की जा रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
पुलिस से परिजनों की शिकायत के बाद कुछ युवकों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार नाबालिक युवती का गला घोंटकर हत्या की गई है। सूचना के बाद एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।