बड़ी खबर: हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, छह लोगों की दर्दनाक मौत

0

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आई है. घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.

23 तारीख को जलाभिषेक के बाद अभी भी हरिद्वार में लाखों की तादात में कांवड़िए और आम जनमानस पहुंचा हुआ है शनिवार और रविवार होने की वजह से भी हरिद्वार में काफी भीड़ थी, जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है, वह बेहद शंकर रास्ता है. हालांकि मेले के मौके पर इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. लेकिन आज अत्यधिक भीड़ होने के बाद भी इस रास्ते से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा था. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की.

गौर हो कि हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में रोजाना भीड़ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु देश के कई प्रांतों से मां के दर्शन करने आते हैं. जिस कारण मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here