स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, उत्तराखंड में यहां डेल्टा प्लस कोरोना मरीज हुआ लापता

1
266

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले में डेल्टा प्लस का मरीज लापता हो गया है। मरीज के लापता होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मरीज 3 दिन से लापता चल रहा है। पुलिस मरीज की खोजबीन में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री धामी ने किया लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण

जानकारी के मुताबिक बीते जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में बीते 8 जुलाई को संजय सिंह नाम का एक युवक कोरोना की जांच के लिए पहुंचा था। इसी दिन कोरोना की जांच में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। बाहरी राज्य से आने पर उसकी डेल्टा प्लस जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया था। वहीं, 10 अगस्त को डेल्टा की रिपोर्ट आने पर उसमें डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई।

युवक में डेल्टा प्लस की पुष्टि होने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उसकी जानकारी जुटाई तो युवक का नाम और मोबाइल नंबर के अलावा कुछ नहीं था। मामले में सीएमओ कार्यालय की ओर से एसएसपी को पत्र लिखा गया, जिसमें युवक को तलाश करने की मदद मांगी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो युवक का मोबाइल नंबर बंद पाया गया।फिलहाल डेल्टा के मरीज का पता नहीं चलने से बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here