उत्तराखंड में बड़ा हादसा: बारातियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत

0
523

खटीमा: चंपावत में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमे 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि जो वाहन हादसे का शिकार हुआ है वो बारात की गाड़ी थी। जो की दुल्हन लेकर वापस घर को लौट रही थी, लेकिन तभी बीच रास्ते में वाहन हादसे का शिकार हो गया
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के बेटे ने बनाई अपनी अलग पहचान, बदली खुद की तकदीर

मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मैक्स दुर्घटना में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना बुुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई बताई जा रही है। हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। अभी तक दो की पहचान हो पाई है। इनमें से एक राम प्रकाश दूसर त्रिलोक राम है।

इस हादसे पर प्रदेश भर में शोक की लहर है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस हादसे पर दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। हरीश रावत ने लिखा कि जिला चंपावत के सूखीढांग-डांडामीनार में सड़क दुर्घटना में देर रात एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का हृदय विदारक समाचार सुनकर मुझे बड़ा आघात लगा। मैं, मृतकों के परिजनों तक अपनी शोक संवेदनाएं संप्रेषित करता हूं। भगवान, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here