उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, मां की मौत, बेटा गंभीर

0

बागेश्वर: बीती देर रात घिंघरतोला सिरौली के निकट एक आल्टो कार के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में वृद्धा की मौके पर हर मौत हो गई है। जबकि वाहन चला रहे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेस्क्यू कर एंबुलेंस 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार की देर रात हुआ। घिंघरतोला सिरोली के नजदीक कार संख्या यूके-05-1013 अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे के वक्त कार को मुसोली निवासी 28 वर्षीय हरीश पांडे चला रहा था। जबकि उसकी 60 वर्षीय मां कुंती देवी कार में बैठी थीं।

कार के खाई में पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया। लेकिन कुंती देवी तब तक दम तोड़ चुकी थीं। जबकि हरीश पांडे गंभीर रूप से घायल था। उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here