पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी से बड़ी खबर सामने आई है। पौड़ी के धूमाकोट के टिमरी गांव के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इस बस में 40 लोगों के सवार होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा तकरीबन आठ बजे रात के आसपास हुआ है। एसडीआरएफ को धूमाकोट से 70 किमी आगे सिमड़ी गांव के पास एक बस के खाई में गिरने की सूचना मिली। ये बस हरिद्वार से काड़ागांव के लिए निकली थी। इस बस में 40 लोगों के सवार होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस बस में बाराती सवार थे जो शादी में शामिल होने जा रहे थे।
इस सूचना के बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया है। खाई से छह शवों को निकाल लिया गया है। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। अन्य लोगों की तलाश लगातार जारी है। जहां हादसा हुआ वहां बैंड बताया जा रहा है। वहीं इस हादसे के बाद सीएम धामी खुद सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र में पहुंचे हुए हैं और राहत कार्यों का जाएजा ले रहें हैं।