उत्तरकाशी के भैरोघाटी-धराली में गंगोत्री हाईवे पर हिमस्खलन, हाईवे खोलने में जुटी BRO

0

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के भैरोघाटी-धराली के बीच गंगोत्री हाईवे पर किमी 15 चांग थांग में हिमस्खलन हुआ है। यह स्थल धराली और हर्षिल से करीब आठ से दस किलोमीटर आगे जांगला पुल के समीप स्थित है। बीआरओ कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गंगोत्री हाईवे पर धराली से आगे किमी 15 पर हिमस्खलन हुआ, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

मौसम के कारण प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। सोनगाड से गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण मार्ग प्रभावित हैं। बीआरओ-1442 बीसीसी द्वारा सोनगाड से सुक्की टॉप तक मार्ग को केवल नॉन स्किड चेन वाले वाहनों के लिए सुचारू किया गया है। वर्तमान में बर्फबारी जारी है, और सुखी टॉप पर एक जेई बर्फ हटाने के काम की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा, दो जेसीबी मशीनों द्वारा सोनगाड से सुखी टॉप तक बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। हिमस्खलन से निपटने के लिए डबरानी में एक एक्स 205 इक्वेटर भी भेजा गया है।

प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भी मार्गों में बाधा उत्पन्न हो रही है। जनपद के दस ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हो गए हैं। बीआरओ-72 द्वारा सुक्की टॉप से झाला तक दो जेसीबी मशीनें और एक जेसीबी पीडब्ल्यूडी भटवाड़ी द्वारा तैनात की गई हैं। साथ ही, मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी है।

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here