यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें ! देहरादून से संचालित होने वाली ये ट्रेनें हुई निरस्त

0
548

देहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को अगले 5 दिनों तक निरस्त किया गया है। जिससे लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादातर ट्रेनें 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड से बड़ी खबर : चार दिन से लापता युवक का नैनी झील में तैरता मिला शव, मची सनसनी

ट्रेनों के अचानक रद्द होने से रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। कई यात्रियों को पहले से ही बुकिंग कराए गए टिकट कैंसिल कराने पड़ रहे हैं, जिससे यात्रियों को रिफंड लेने के लिए रेलवे बुकिंग काउंटर पर ही आना पड़ रहा है। बता दें कि, लक्सर से हरिद्वार तक डबल लाइन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएग।

ये ट्रेने होंगी प्रभावित

  • नई दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस,
  • देहरादून -नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून
  • काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून उज्जैन
  • एक्सप्रेस, देहरादून इंदौर एक्सप्रेस, समेत सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन प्रभावित होंगी।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि, जायदातर ट्रेनें 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रद्द की गई हैं। इसके बाद 29 अक्टूबर को भी कुछ ट्रेनों के संचालन पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि, इस दौरान कुछ ट्रेनें सहारनपुर, नजीवबाद, मुरादाबाद तक आएंगी और वहीं से वापस लौट जाएंगी।

इंटरलॉकिंग के चलते काम रोका गया

हरिद्वार लक्सर रेलवे सेक्शन के बीच इंटरलॉकिंग के काम के अलावा अन्य काम भी चल रहे हैं। लोगों को लागातार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दीवाली के मौके पर यूपी-बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होगी। पहले से ही यहां जाने वाले यात्रियों को जनता एक्सप्रेस लिंक एक्सप्रेस राप्ती गंगा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में सीटें नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में यात्रियों को और दिक्कत होगी। हालांकि, ट्रेंनों का संचालन चार दिनों तक प्रभावित रहेगा उसके बाद ट्रेन फिर से संचालित की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here