देहरादून: उत्तराखंड के बजट सत्र को लेकर असमंजस लगातार बना हुआ है। गैरसैंण में बजट सत्र कराने के प्रस्ताव को अब बदल दिया गया है। माना जा रहा है कि बजट सत्र अब देहरादून में ही होगा।
विधानसभा का संभावित बजट सत्र अब गैरसैंण में होने के आसार कम ही हैं। इसे देहरादून में कराने की तैयारी चल रही है। देहरादून में 14 जून से 20 जून तक बजट सत्र कराने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में शासन स्तर से प्रस्ताव तैयार हो गया है और इसे विधानसभा में भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पहले उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में कराने का प्रस्ताव था। हालांकि चार धाम यात्रा को देखते हुए जहां एक ओर पुलिस के आला अधिकारी गैरसैंण जाने से बच रहे थे तो वहीं राज्यसभा का चुनाव होने के चलते भी गैरसैंण जाना संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में देहरादून में ही सत्र कराने की मांग हो रही थी।