डांसर और मशहूर अदाकारा सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किए हैं, दरअसल सपना चौधरी पर दर्शकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। सपना चौधरी पर शो कैंसिल करके दर्शकों के रूपए नहीं लौटाने का आरोप लगा है। इस मामले में राजधानी लखनऊ की एक कोर्ट के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस को आदेश दिया कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए।
सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट को आरोप तय करने हैए इसलिए उन्हें कोर्ट में तलब किया गया है। मामले में FIR दर्ज होने के बाद सपना चौधरी ने कोर्ट में इसे रद्द करने की अपील की थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था।
14 अक्टूबर 2018 को डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना पुलिस थाना में FIR दर्ज हुई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में शो ऑर्गेनाइज किया था। लेकिन देर रात तक सपना चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंची। उसके बाद शो कैंसिल कर दिया गया था। इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल हैं।
एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत में बताया गया था कि दर्शकों ने 300 रुपए देकर शो की टिकट खरीदी थी। सपना चौधरी को देखने के लिए शो में हजारों की भीड़ उमड़ी थीए लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं पहुंचीं तो दर्शकों ने जमकर बवाल काटा था। बाद में सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई।