नैनीताल: उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है। देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में बुधवार को नैनीताल जिले का एक जवान शहीद हो गया है।
शहीद जवान संजय बिष्ट नैनीताल जिले के रातीघाट के हली गांव के रहने वाले थे। संजय बिष्ट 19 कुमाऊँ 9 पैरा में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक संजय कुछ समय पहले घर आए थे और 15 दिन पहले ही पोस्ट पर वापस लौटे थे। उनकी शहादत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया वही पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए थे।