श्रीनगर गढ़वाल: अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी अपनी बेटी के जाने के गम से उबर नहीं पा रही हैं। गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर स्वजन उन्हें लेकर बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचे। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. रविंद्र सिंह बिष्ट ने तुरंत अंकिता की मां की रक्त से संबंधित सभी जांचों के साथ ही अन्य जांचें भी कराई। सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत पर डा. बिष्ट ने उनका सीटी स्कैन भी कराया।
चिकित्सा अधीक्षक डा. रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई। उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएड पाया गया। मानसिक तनाव के कारण बीपी फ्लक्चुएड की यह समस्या होनी प्रतीत हुई है। डा. बिष्ट ने कहा कि उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है।
आपको बता दें कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी इस समय पौड़ी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। सोमवार को उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी हो रही थी। पुलिस ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की अपील की थी। 18 सितंबर को 19 वर्षीय रिशेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर मार दिया गया था। इस घटना से पूरे उत्तराखंड में लोगों का आक्रोश भड़क उठा था।