चमोली: चमोली के माणा पास पर हुए हिमस्खलन में चार श्रमिकों की मौत हो गई है। अब तक कुल पचास श्रमिकों को निकाला जा चुका है। इनमें से चार की मौत हो चुकी है जबकि पांच लापता हैं। इनके कंटेनरों में फंसे होने की आशंका है। बर्फ की मोटी पर्त होने के चलते इन कंटेनरों का पता नहीं चल पा रहा है।
हिमस्खलन वाले स्थान पर श्रमिक कंटेनरों में थे। बताया जा रहा है कि एवलांच के बाद इन कंटेनरों के ऊपर भारी बर्फ जमा हो गई और इसकी वजह से कंटेनरों को तलाश करना मुश्किल हो रहा है। पूरे इलाके में भारी बर्फ जमा है और कंटेनर दिख नहीं रहे हैं। ऐसे में स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली से विशेष तरह का सेना का राडार मंगाया गया है। ये राडार ग्राउंड पेनिट्रेशन राडार है और इस तरह के कामों में उपयोग होता है।
इस हादसे का शिकार हुए कुल पचपन श्रमिकों में से पचास को बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि इनमें से चार की मौत हो चुकी है। कुछ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पांच श्रमिकों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि ये सभी बर्फ के नीचे दबे कंटेनरों में हो सकते हैं। फिलहाल रेस्क्यू टीमें इन्हे तलाश रही हैं।