कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने बुधवार देर रात पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की। आरोपी घायल पति का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रिखणीखाल थाना क्षेत्र के धामधार गांव निवासी मनोज रावत (40) पुत्र केसर सिंह, अपनी पत्नी शशि देवी (32) पुत्री सतपाल सिंह रावत, निवासी कुमल्डी सात और नौ वर्ष के दो बच्चों के साथ कोटद्वार के पदमपुर में किराये के मकान में रह रहा था। बताया गया है कि बुधवार देर रात मनोज ने शशि की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने धारदार हथियार से गला व दोनों हाथों की नसों को काट लिया। एंबुलेंस से मनोज और शशि को बेस अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने शशि को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मनोज का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर रिखणीखाल के गांव कुमाल्डी से मृतका शशि के परिजन अस्पताल पहुंचे । मृतका शशि के पिता सतपाल सिंह की तहरीर पर पति मनोज रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।