देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम जारी है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी जिलों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा.
जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने की संभावना है. हालांकि 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा.देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फबारी से एक बार फिर पारा लुढ़केगा