रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार हो रहे हादसों के बाद कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है. अब यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड के पास अचानक एक चलती मैक्स वाहन पर पहाड़ी के ऊपर पत्थर गिर गया, जिससे मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
सोमवार सुबह ओरछा बैंड के पास अचानक टैक्सी के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस-प्रशासन को दी गई. सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. बड़कोट एसओ दीपक कठैत ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. में दो घायलों को अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जबकि चालक की मौत हो गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया कि वाहन बड़कोट से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था.
बता दें कि पहाड़ों में आजकल बारिश के चलते मार्गों पर लगातार पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं. साथ ही लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश से नदी नाला उफान पर बह रहे हैं और लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. वहीं बीते दिन चंपावत जिले के टनकपुर में एक मैक्स वाहन किरोड़ा नाले में बह गया था. मैक्स वाहन में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया था. हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों मौत हो गई.