उत्तराखंड में हादसा: पानी के तेज बहाव में बही कार, 2 लोगों को किया रेस्क्यू, एक की मौत

0
244

देहरादून: लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त- व्यस्त हो चूका है, वहीं कई जगहों से अप्रिय घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं। शीशमबाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर शनिवार देर रात एक कार रपटे के तेज बहाव में बह गई। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें 2 लोगों को स्थानीय व्यक्तियों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल लिया गया जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाकर लापता व्यक्ति का शव बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात कार सवार तीन लोग पौंटा साहिब से अपने रिश्तेदार से मिलकर घर वापस जा रहे थे। तभी शीशमबाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो लोगों मुकेश शर्मा (45) पुत्र राजवीर शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी एवं अनिल कुमार (33) पुत्र बिसंबर पाल निवासी चंद्रबनी देहरादून को सकुशल कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जिन्हें हल्की चोट लगी है।

वही कार सवार एक व्यक्ति लापता हो गया। जिसका एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्चिंग अभियान चलाकर शव बरामद किया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान राज कुमार पाल उम्र 65 वर्ष निवासी बंजारावाला करगी चौक देहरादून के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here