उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का क्या होगा…कर्नल कोठियाल ने दिया इस्तीफा, कही ये बात

0

देहरादून: उत्तराखंड में पैर जमाने से पहले ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी ने जिन कर्नल (रि.) अजय कोठियाल को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा था, उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

कर्नल (रि.) अजय कोठियाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा- पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आज दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ ।

विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना सीएम फेस घोषित किया था।

इस वर्ष उत्‍तराखंड विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने उत्‍तरकाशी जनपद की गंगोत्री विधानसाभ सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में कर्नल कोठियाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे। उन्‍हें मात्र 6,161 वोट मिले थे। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो उन्‍हें मात्र 10.33 वोट मिले थे।