देहरादून: उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण चल रहा है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। महिला नवनिर्वाचित विधायकों को पहले शपथ दिलाई गई। सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायक अनुपमा रावत ने शपथ ली। वहीं मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज शाम भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में हो जाएगा। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के नाम का एलान करेंगे।
विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने वाली भाजपा में कई दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शाम साढ़े चार बजे विधायक मंडल दल की बैठक होगी। जिसमें पार्टी हाईकमान के फैसले के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम पर एलान कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान पंचम विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 47 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि कांग्रेस के मात्र 19 विधायकों ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।