देहरादून में सड़क पार करते नजर आए अक्षय कुमार, कोई पहचान पाता इससे पहले ही गायब हुए ‘मिस्टर खिलाड़ी’

0

देहरादून: निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म की मसूरी और देहरादून में शूटिंग कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में सुर्खियों में बने हुए हैं। वह राजपुर रोड में गांधी पार्क के पास सड़क को पार करते नजर आए। वहीं, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के सीमाद्वार स्थित परिसर में बनाए गए विश्वस्तरीय सिंथेटक वालीबाल ग्राउंड का उन्होंने उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: चुनाव के बाद अब दुकान में बन मक्खन बनाते नज़र आए हरदा…!

वह आइटीबीपी के जवानों, उनके स्वजन व केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी मिले। जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने उनके साथ वालीबाल मैच भी खेला। केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी के छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देहरादून की राजपुर रोड में गांधी पार्क के करीब अक्षय कुमार सड़क क्रॉस करते दिखे। पहले तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन जब तक लोग उन्हें पहचान पाते, तब तक अक्षय कुमार गायब हो गए। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, इसके बाद अक्षय करीब दो बजे आइटीबीपी परिसर पहुंचे। जहां हिमवीरों ने उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। आइटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा व उत्तरी फ्रंटियर के आइजी नीलाभ किशोर ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की मेंटोर निधि श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अक्षय का स्वागत किया।

रत्सासन के रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार दो फरवरी को देहरादून आए और वहां से मसूरी के लिए रवाना हुए। 15 दिन तक उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग मसूरी में की। मंगलवार को अक्षय मुंबई लौट गए थे। गुरुवार को वह वापस दून पहुंचे और सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बालीवुड सुपरस्टार को अपने करीब देख हिमवीर, उनके स्वजन व व स्कूली छात्र गदगद दिखे। आइजी नीलाभ किशोर ने बताया कि कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए हिमवीर किस तरह देश की रक्षा के लिए मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि सेना व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान व उनके स्वजन से उनका विशेष लगाव रहा है। शारीरिक दक्षता पर भी उन्होंने विस्तार से बात की और जवानों को कई टिप्स भी दिए। आइटीबीपी महानिदेशक ने केंद्रीय विद्यालय के छात्रों व आइटीबीपी के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here