कांग्रेस का आपदा राहत में ढिलाई का आरोप, आज सचिवालय गेट पर सांकेतिक उपवास

0
490

देहरादूनः उत्तराखंड में आई आपदा के बाद भारी नुकसान हुआ है जहां आप दा का दौरा कर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर हमला बोला था। वहीं उन्होंने सरकार को अल्टीमेट दिया था और कहा था कि अगर सरकार 5 दिन में आपदा पीड़ितों तक राहत सामग्री नहीं भेजती है तो कॉन्ग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।



त्तराखंड में आई दैवीय आपदा पर सियासत गरम है। कांग्रेस सरकार पर आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगा रही है। इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता आज देहरादून में सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठेंगे। सांकेतिक उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल होंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार से जल्द प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग करेंगे।

ये भी पढ़े…..

देहरादून: छात्रा की गला काटकर हुई हत्‍या, फिल्मी स्टाइल में आरोपी ने कोर्ट में जाकर किया सरेंडर

गौरतलब है कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा के पीड़ितों और प्रभावितों के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से 5 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों की किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई।


ग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात की थी। कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की थी कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाए. इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने 5 दिन के बाद भी आपदा प्रभावितों के लिए कोई कदम नहीं उठाए। इसके विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राज्य की बीजेपी सरकार को जगाने के लिए सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे हैं। आज सुबह 11:30 बजे कांग्रेस, पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करेगी। सांकेतिक उपवास के दिन कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन की अग्रिम रणनीति भी तैयार करेगी।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here