देश का ट्रैकिंग हब बन सकता है -हरकीदून घाटी

0
450

उत्तरकाशी: ये उत्तरकाशी की नायाब हरकीदून घाटी है।हर साल यहाँ हजारों सैलानी हरकीदून,केदारकांठा,बड़ासू पास,रुईनसेरा ताल सहित करीब एक दर्जन ट्रैक पर आते है।सर्दियों में उत्तराखंड में एयरलाइन्स से आने वाले 90 प्रतिशत टूरिस्ट इस इलाके में आते है।केदारकांठा पूरे देश में सर्दियों के समय सबसे बड़ा विंटर ट्रैक है।

ये भी पढ़े….

उत्तराखंड: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 माह पहले हुई थी शादी

बावजूद इसके यहाँ सड़को की हालत देख कर लगता है कि सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है।मोरी से आगे सड़को की बदहाल स्थिति,संचार की असुविधा और लो वोल्टेज से केवल पर्यटक ही बल्कि आम लोग भी परेशान रहते है।बारिश के समय तो यहाँ लोगों के लिए जीना कालापानी की सजा के बराबर है।आज भी यहाँ दर्जनों गांव सड़को से दूर है जिसमें ढाटमीर,गंगाड,पवाणी, ओसला,नुराडू, कलाप जैसे गाँव शामिल है।हालांकि कुछ गांवों के लिए सड़क कट रही है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता को देखते हुए इस इलाके में पर्यटन कारोबार बढ़ने की जगह थम रहा है।

धामी सरकार से उम्मीद करते है कि वो इस तरफ ध्यान दे यहाँ सरकार मूलभूत सुविधाएं विकसित कर दें तो ये इलाका देश का ट्रैकिंग हब बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here