देर रात जब घोड़े पर सवार होकर गश्त के लिए निकले देहरादून SSP, युवकों को ऐसे सिखाया सबक

1
695

देहरादून : देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी एक्शन मोड में हैं। बीते दिनों ही वो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने खुद सड़कों पर उतरे और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए तो वहीं बीती शुक्रवार रात वो अलग ही अवतार में नजर आए। बता दें कि शुक्रवार रात एसएसपी खंडूरी घोड़े पर सवार होकर रात्रि गश्त के लिए निकले। इस दौरान एसएसपी खंडूरी के साथ एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर और फोर्स मौजूद रही।

ये भी पढें:ये गीत सुनकर भर आईं पूर्व CM हरीश रावत की आंखें, आप भी देखें

रात्रि गश्त के दौरान एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने रात को बेवजह घूम रहे लोगों और खासतौर पर युवकोंं को सबक सिखाया और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। जो युवक शराब पीकर वाहन चलाते नजर आए उनका मेडिकल कराया गया और उनके परिजनों को बुलाकर उनकी स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। एसएसपी ने रात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवकों की भी खैर खबर ली।

इस दौरान युवकों एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से माफी मांगते और आइंदा ऐसा ना करने की अपील करते दिखे। एसएसपी ने युवकों के भविष्य को देखते हुए खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं की लेकिन एसएसपी ने साफ चेतावनी दी कि उनके परिजनों को बुलाकर उनके बच्चों को सौंपा जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here