उत्तरकाशी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संगठनात्मक विषयों, उत्तराखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति तथा आगामी चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
मुलाक़ात के दौरान दीपक बिजल्वाण ने उत्तरकाशी जनपद से जुड़े विकास कार्यों, जनसमस्याओं और संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखे। नितिन नवीन ने उनके सुझावों को गंभीरता से सुना और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया।
दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी है और भाजपा उत्तराखंड में विकास व जनकल्याण के अपने संकल्प को निरंतर आगे बढ़ा रही है। इस भेंट को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




