देहरादून: देहरादून के आईएसबीटी के पास से एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां तेज रफतार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहब्बेवाला निवासी 45 वर्षीय महावीर के रुप में हुई है।
दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली पटेल नगर का है। हादसा करीब सुबह 11:30 बजे का है। बता दें कि ट्रक चालक द्वारा साइकिल सवार को कुचलने के बाद वो मौके से फरार हो गया।हादसा इतना भयानक था कि साइकिल सवार कि मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शव को समेट टेंपो में लाद कर अस्पताल भेजा।




