उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी के आसार

0

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों से जारी शुष्क मौसम ने लोगों को सूखी ठंड से बेहाल कर दिया है। हालांकि अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है…क्योंकि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ राज्य की ओर बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले गुरुवार से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ऊँचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना बन रही है, जिससे ठंड में तेज बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 4 दिसंबर से यह विक्षोभ उत्तराखंड को प्रभावित करेगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊँचाई वाले हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 3500 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे पूरे प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ जाएगा।

विभाग के अनुसार यह मौसम प्रणाली 7 दिसंबर तक सक्रिय रह सकती है। इन दिनों सुबह–शाम के तापमान में पहले से ही अंतर देखा जा रहा है, लेकिन आगामी पश्चिमी विक्षोभ के बाद सामान्य तापमान भी तेजी से नीचे जा सकता है।

आपदा प्रबंधन विभाग भी शीतलहर से निपटने के लिए सतर्क हो गया है। ऊँचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे स्थानों में खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, डीज़ल और जरूरी सामान का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा 23 दिसंबर को शीतलहर से बचाव के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी। सभी जिलों को आवश्यकता के अनुसार बजट उपलब्ध कराया गया है…ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here