चमोली: चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार रात नए बस अड्डे के पास एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य किशोर घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार चार किशोर, सोमवार देर रात गोपेश्वर से रामलीला देखकर अपने घर ब्रह्म सैन लौट रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी घिनघरान के पास नए बस अड्डे के करीब पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में उज्जवल (19 वर्ष) पुत्र महिपाल और समीर (14 वर्ष) पुत्र कलिराम, दोनों निवासी ब्रह्म सैन (गोपेश्वर) की मौके पर ही मौत गई। दोनों ही अपने परिवारों के इकलौते बेटे बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना में दो अन्य किशोर घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है।




