रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आगामी दो अक्टूबर को विजयादशमी के दिन तय की जाएगी।इस मौके पर बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में दोपहर को एक भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद बदरीनाथ धाम के रावल मंदिर के बंद होने की तिथि की औपचारिक घोषणा करेंगे। बता दें बदरीनाथ धाम में अभी तक 13 लाख 93 हजार 317 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।