देहरादून: उत्तराखंड में देर रात से हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। देहरादून में सहस्त्रधारा कारलीगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से काफी नुकसान हो गया। बादल फटने के बाद देहरादून के सभी स्कूल मंगलवार के लिए बंद कर दिए गए हैं।
यह घटना सोमवार देर रात करीब 11 :30 बजे की है। कार्डीगढ़ में बादल फटने से मुख्य बजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। मलबा आने की वजह से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। करीब 100 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। दो लोग लापता हैं जिनकी खोजबीन की जा रही है। एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
भारी बारिश के चलते तमसा नदी रौद्र रूप में आ गई है। टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग तक डूब गया है। मंदिर परिसर को खाली कराया गया है।आईटी पार्क के पास भी बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इससे सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया है।
देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल भी बह गया जिससे इस मार्ग परआवाजाही पूरी तरह ठप हो गई । वहीं रायपुर क्षेत्र में मालदेवता चौकी से आगे केशरवाला मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ने तथा तेज बहाव के कटाव से सड़क का लगभग सस्ता 70 -80 मीटर हिस्सा बह गया है, जिससे उक्त मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।