बीडी सिंह को BKTC में सीएम का सलाहकार किया गया नियुक्त, आखिर अचानक क्यों बढ़ाया गया कद…!

0

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में बीडी सिंह को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। इससे पहले वे केवल सलाहकार के रूप में समिति से जुड़े थे…लेकिन इस बार सरकार ने उनका कद और बढ़ाते हुए चारधाम यात्रा समेत समिति के महत्वपूर्ण निर्णयों में सीधा मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी सौंपी है।

गुरुवार, यानि 24 जुलाई को शासन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी बीडी सिंह को उनके पूर्व अनुभव और मंदिर समिति में सफल कार्यकाल को देखते हुए मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उनके कार्य-निष्पादन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

बता दें कि बीडी सिंह पहले भी बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं और चारधाम यात्रा की व्यवस्था में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उनके अनुभव और प्रशासनिक समझ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीडी सिंह की नियुक्ति पर बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज समेत बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र विष्ट, सचिव भूपेंद्र रावत, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, पारेश्वर त्रिवेदी सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने आभार जताया है।

गौरतलब है कि बदरी केदार मंदिर समिति बीते कुछ समय से अपने फैसलों और विवादों की वजह से लगातार सुर्खियों में रही है। पिछले कार्यकाल में अध्यक्ष अजेंद्र अजय के समय भी कई विवाद सामने आए थे। हाल ही में नए अध्यक्ष के कार्यकाल में केदारनाथ में प्रतिबंध के बावजूद हेलीकॉप्टर उड़ाने का मामला सामने आया…जिस पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे कि जिनके ऊपर नियमों को लागू करने की जिम्मेदारी है वही नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here