श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गुलदार ने किया युवक पर हमला, इलाके में दहशत

0

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया. गुलदार को खुद पर झपटता देख युवक की चीख निकल गई. जिसे सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. भीड़ को देख गुलदार वहां से भाग निकला. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना बुधवार शाम साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गंगा दर्शन मोड़ के पास एक झाड़ियों के पीछे छुपे गुलदार ने रोबिन कैतूरा (33) निवासी उफाल्डा वार्ड नंबर 38 पर हमला कर दिया. जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया.

घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने फिलहाल रोबिन की हालत स्थिर बताई है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें इस क्षेत्र में पहले भी गुलदार की आवाजाही की घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन वन विभाग अभी तक गुलदार को पकड़ नहीं पाया है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here