यहां भरभरा कर स्कूल भवन की छत ढहने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल

0

राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां मनोहरथाना क्षेत्र में पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर ढह गई। इससे कई बच्चे मलबे में दब गए।

मिली जानकारी अनुसार इसमें 7 बच्चों की मौत की सूचना है,कई छात्र घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे 7वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे । उसी दौरान एक कक्षा की छत अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी। इससे वहां बैठे बच्चे उसमें दब गए। हादसा होते ही स्कूल अफरातफरी मच गई । पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।

हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 17 छात्र घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here