हाल ही में नेपाल सरकार की तरफ से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाई गई। इसी फैसले के बाद आज सोमवार को राजधानी काठमांडू के साथ-साथ देश के कई और इलाकों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोग नपाल की संसद में भी घुस गए। जिसके चलते पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी। जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
भारी प्रदर्शन को देखते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नेपाली अखबार रिपब्लिका के मुताबिक युवा प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस की तरफ से हवा में फायरिंग की गई। रबर की गोलियों के इस्तेमाल से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तो वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए। जिसमें तीन पत्रकार भी शामिल है।
हालात बिगड़ने पर सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए गए है। युवा गेट फांदकर न्यू बानेश्वर स्थित संघीय संसद परिसर में घुस गए है।
बता दें कि चार सितंबर को नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, और X समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। बता दें कि नेपाल में टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव आदि कंपनियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है।