सितंबर महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी लिस्ट..

0

सितंबर 2025 की शुरुआत हो चुकी है और नए महीने के साथ ही कई जरूरी काम भी आपकी लिस्ट में होंगे। ऐसे में सितंबर महीने में त्योहारों और सप्ताहांत की वजह से कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि छुट्टियों की संख्या अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं। 

सितंबर 2025 में किस-किस दिन और कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

3 से 5 सितंबर तक

3 सितंबर (बुधवार) – कर्मा पूजा: रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे।

4 सितंबर (गुरुवार) – फर्स्ट ओणम: त्रिवेंद्रम और कोच्चि में छुट्टी रहेगी।

5 सितंबर (शुक्रवार) – ईद-ए-मिलाद / थिरुवोनम / मिलाद-उन-नबी: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

6 से 7 और 12 से 13 सितंबर तक

6 सितंबर (शनिवार) – ईद-ए-मिलाद: जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश: देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

12 सितंबर (शुक्रवार) – ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार: जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।

13 सितंबर (शनिवार) – पहला शनिवार: पूरे देश में बैंक अवकाश।

14 और 21 से 23 सितंबर तक

14 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी: सभी बैंकों में अवकाश।

21 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश: पूरे देश में बैंक बंद।

22 सितंबर (सोमवार) – नवरात्र स्थापना: जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितंबर (मंगलवार) – महाराजा हरि सिंह जयंती: जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।

27 से 30 सितंबर तक

27 सितंबर (शनिवार) – दूसरा शनिवार: देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर (रविवार) – रविवार का अवकाश: सभी बैंकों में छुट्टी।

29 सितंबर (सोमवार) – महा सप्तमी / दुर्गा पूजा: कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर में बैंक बंद।

30 सितंबर (मंगलवार) – महा अष्टमी / दुर्गा पूजा: कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

नोट…

छुट्टियों की तारीखें और स्थान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अधिसूचना और राज्य सरकारों के निर्णयों पर आधारित होती हैं।

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग इन छुट्टियों के दौरान भी चालू रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here