उत्तराखंड में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन चार जिलों में बारिश के आसार

0

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है। गुरुवार को प्रदेशभर में बादल छाये रहने और हल्की बारिश-बर्फबारी के बाद शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में धूप खिली। हालांकि, इस दौरान भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि और झमाझम बारिश हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में अभी मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा। देहरादून समेत चार जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश की आशंका है। जबकि, चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत

शुक्रवार को सुबह से ही मैदानों में हल्की धूप रही। हालांकि, देहरादून से लगी पहाड़ियों में आंशिक बादल छाये रहे। दोपहर बाद मसूरी समेत आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक का सिलसिला जारी हुआ, जो कि करीब एक घंटे तक जारी रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार और रविवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्का हिमपात हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here