उत्तराखंड का युवक भी लड़ेगा विधानसभा चुनाव, 1 हजार रुपये नकदी लेकर चुनाव मैदान में उतरा

0
329

हल्द्वानी : उत्तराखंड में चुनाव का आगाज हो चुका है। नामांकन भी प्रत्याशियों ने दाखिल कर दिया है। वहीं उत्तराखंड के चुनाव में एक ऐसा प्रत्याशी भी उतरा है जिसके बाद केवल एक हजार रुपये की नगदी है और 2 लाख रुपये की चल अचल संपत्ति है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: चुनाव में BJP की लिस्ट जारी, इन प्रचारकों की एंट्री

जी हां एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले 28 साल के युवा दिव्यांशु वर्मा की जिन्होंने कल नामांकन किया। मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांशु ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया और कूद पड़े चुनाव के मैदान में। एमबी पीजी कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी कर दिव्यांशु सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। एनसीसी कैडेट रहे दिव्यांशु के पिता हल्द्वानी में ही नगर निगम की ओर से संचालित पेट्रोल पंप में काम करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांशु ने नामांकन पत्र में 1 हजार रुपये नकदी और 2 लाख रुपये की चल-अचल सम्पत्ति का ब्योरा पेश किया है। दिव्यांशु ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारी में राजनीतिक विज्ञान और संसदीय प्रणाली की पढ़ाई करते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया। दिव्यांशु का कहना है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा इसकी उन्हें चिंता नहीं है। उनका मकसद बस युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here