उत्तराखंड: जब अचानक स्पा सेंटरों में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी…!

0
119

हल्द्वानी: हल्द्वानी के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने औचक निरीक्षण किया गया। अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत कई स्पा सेंटरों का चालान किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे चैकिंग की गई। अचानक पुलिस की कार्यवाही से संचालकों में हड़कंप मचा गया।

थाना काठगोदाम क्षेत्र में होटल चेकिंग में 2 होम स्टे श्री राम होमस्टे, नयनतारा होमस्टे के रजिस्टरों में अपूर्ण प्रविष्टियां पाई गई तथा ग्राहकों का विवरण मांगने पर प्रस्तुत न करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। अनियमितता पाये जाने पर उपरोक्त के विरुद्ध 5000-5000 रुपये के 02 नगद चालान किये गये।

देवेंद्र खत्री पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह निवासी श्री राम होमस्टे शीश महल काठगोदाम।

हिमांशु बोहरा पुत्र स्वर्गीय ओ0एस0 बोहरा नयनतारा होमस्टे बायपास रोड काठगोदाम नियर नरीमन तिराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here