उत्तरकाशी: उत्तराखंड में लगातार हादसों का दौर जारी है, आए दिन कोई ना कोई दुखद दुर्घटना घटी ही जा रही है। वही उत्तरकाशी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वाहन में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। शवों को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया है।