टिहरी: उत्तराखंड में हादसों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन किसी न किसी दुर्घटना में किसी ना किसी व्यक्ति को अपनी जान गंवानी ही पड़ रही है। वही आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।
सोमवार सुबह देवप्रयाग में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार पति पत्नी और उनका 17 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घाायल हो गए. जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार एक परिवार स्विफ्ट कार से चमोली से देहरादून आ रहा था। देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के समीप नींद की झपकी आने के कारण कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार चला रहे 40 वर्षीय भूपेंद्र सिंह उनकी पत्नी का नाम नीतू (38) देवी ,बेटा आयुष उम्र 17 साल घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया। उपचार के दौरान नीतू देवी की मौत हो गई।