रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में होली से पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया है। कालीमठ गांव निवासी एक युवक चट्टानी रास्ते से जाते वक्त खाई में गिरकर मौत हो गई। पुलिस और डीडीआरएफ ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रबल लाल (30) पुत्र स्व. जंतरी लाल, गांव के दीपक कुमार के साथ गिंवाला गांव स्थित हेल्पेज इंडिया के अस्पताल में भर्ती लकवाग्रस्त रामलाल आर्य की कुशलक्षेम पूछने गया था। वापसी में वह साथ गए युवक के साथ मोटर साइकिल में आ रहा था, लेकिन चुन्नी बैंड में पैदल ही घर जाने की बात कहकर बाइक से उतर गया।
कालीमठ से तीन किमी पहले घपली पुल के समीप वह अचानक रास्ते से नीचे खाई में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की। पुलिस और डीडीआरफ की टीम ने खाई से युवक का शव बरामद किया। घटना के बाद से मृतक के घर व गांव में मातम पसरा हुआ है।