उत्तराखंड : यह अलग-अलग दिन पेड़ से लटके मिले दो दोस्त के शव, इलाके में मची सनसनी

0

रूडकी: रूडकी के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी में एक बार फिर से कोहराम मच गया है। इसी गांव में बीते 18 सितंबर की सुबह आकाश (30) पुत्र मनु राम निवासी मन्नाखेड़ी का शव गांव के पास स्थित खेत में खड़े एक पेड़ से लटका हुआ मिला था, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आकाश की हत्या करने का आरोप लगाया था।

वहीं आज 20 सितंबर को एक बार फिर से इसी गांव के रहने वाले शुभम नाम के युवक का शव लहबोली गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला है। मिली जानकारी के अनुसार शुभम शुक्रवार की शाम अपने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। शनिवार को गांव के ही एक शख्स ने शुभम का शव पेड़ से लटका देखा।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे। बेटे को इस हालत में देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मरने वाले आकाश और शुभम दोस्त थे। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल का कहना है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। दोनों युवकों को मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। हालांकि पुलिस दोनों घटनाओं की हर पहलुओं से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here