देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 89 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रथम चरण में 17 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा।
बता दे कि पंचायत चुनाव के मतदान का आज पहला चरण है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में मतदान होने हैं। बता दें पहले चरण में 26 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मैदान में इस बार 17, 829 प्रत्याशी हैं। गढ़वाल मंडल के 26 और कुमाऊं मंडल के 23 विकासखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। जिसके लिए 5823 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं। मानसून क़ो लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी पोलिंग बूथ पर तैनात किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग जारी है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 12 बजे तक पूरे प्रदेश में 27 % मतदान हुआ है।