उत्तराखंड: ततैया के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

0
9

टिहरी: टिहरी से दुखद खबर सामने आ रही है. ततैया के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार बीते रविवार को सुंदरलाल (47) निवासी तुनेटा अपने बेटे अभिषेक (8) के साथ गाय को चराने के लिए जंगल जा रहा थे. अचानक ततैया के झुंड ने पिता और पुत्र पर हमला बोल दिया. सुंदरलाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए. बावजूद इसके ततैया का हमला दोनों पर जारी था. जिससे दोनों घायल हो गए.

आनन-फानन में ग्रामीण दोनों को लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान पिता और पुत्र दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद से सुंदरलाल के परिवार सदमे में है. इसके साथ ही गांव में शोक की लहर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here