ऋषिकेश: ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में स्थित गोवा बीच पर रविवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया । कैंप कार्यालय के समीप गोवा बीच पर गंगा में नहाने के दौरान एक युवक लापता हो गया। युवक की खोजबीन जारी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली नोएडा से तीन दोस्त घूमने के लिए तीर्थनगरी पहुंचे थे। दोपहर करीब 3:15 बजे तीनों गोवा बीच पर नहा रहे थे। तभी अचानक दो युवक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। उसी समय वहां से गुजर रही एक राफ्ट पर मौजूद गाइड की नजर डूबते युवकों पर पड़ी।
राफ्ट गाइड ने तुरंत साहस दिखाते हुए अपनी नाव से एक युवक को बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक तेज धारा में बहकर ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी। लापता युवक की पहचान पिंटू शर्मा (24 वर्ष) पुत्र विजयपाल शर्मा, निवासी सोरखा, सेक्टर–115 नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के रूप में हुई है।




