देहरादून: उत्तराखंड में तेज धूप के चलते गर्मी का एहसास हो रहा है। मैदानों में गर्मी बेहाल करने लगी है । मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और स्थानीय स्तर पर हवाओं के दबाव के चलते मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसकी वजह से उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज गर्जना के साथ हल्की सी मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक और वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से लौट रहा है लेकिन जाते-जाते कभी-कभार इसकी सक्रियता देखने को मिल जाती है। मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर ही है कि मसूरी और आसपास के इलाकों में शनिवार को बारिश हुई। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर बहुत दिनों तक नहीं रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से लेकर 6 डिग्री तक अधिक रहेगा। इसके बाद तापमान सामान्य हो जाएगा। इसकी वजह से अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी बढ़ने की पूरी संभावना है। राजधानी दून में आसमान साफ रहेगा लेकिन आंशिक रूप से कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे।