बागेश्वर: बागेश्वर की रहने वाली एक विवाहिता अपने घर में फांसी के फंदे से झूलती मिली। महिला ने मौत से पहले सुसाइड नोट छोडा है जिसके आधार पर पुलिस ने इसे साफ तौर पर आत्महत्या का मामला माना है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या सुसाइड नोट महिला द्वारा लिखा गया है।
ये भी पढें:खेल जगत से बड़ी खबर: विराट कोहली कप्तानी से दे सकते हैं इस्तीफा, ये हो सकते हैं अगले कप्तान
बता दें कि सुसाइड नोट पर महिला ने अपने पति और सास पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ पुलिस ने विवाहिता के पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 34 वर्षीय हिमानी हरड़िया बीते बुधवार को अपने ससुराल कठायतबाड़ा में फंदे पर लटककर जान दे दी थी। महिला मौत से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था जो पुलिस को मिला।
वहीं रविवार को मृतका की मां गंगा देवी निवासी कौसानी ने कोतवाली में पति बंटी हरड़िया और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शादी को 11 साल हो गए थे मृतका की मां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सास और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में आपसी कलह का जिक्र किया गया है। इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतका का पति हल्द्वानी गया है, उसके आने का इंतजार है।