किच्छा: उधमसिंह नगर जिले से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। यहां मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही चाचा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक किच्छा के वार्ड 8 में रहने वाला नन्हे बाबू टेंपो चलाता था। गुरुवार रात उसका पड़ोस में रहने वाले अपने भतीजे अनस से आम की गुठली को फेकने को लेकर विवाद हो गया। विवाद कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया। अनस ने नन्हे बाबू के सिर पर लाठी से वार कर दिया।
गंभीर हालत में नन्हे बाबू को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजन की तहरीर पर अनस और अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।