उत्तराखंड: यहां वृद्ध महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0

हरिद्वार: हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक, तांशीपुर निवासी लीलावती (80) अपनी विधवा बेटी कमलेश के साथ गांव में रह रही थी। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे कमलेेश अपने बेटी को स्कूल से लेने गई हुई थी। । इस दौरान किसी ने लीलावती की गला रेतकर हत्या कर दी।

बेटी जब घर वापस आई तो देखा कि उसकी मां का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था। जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here