पौड़ी: उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग इसके हमले का शिकार हो रहे है। ताजा मामला पौड़ी के विकासखंड पावों के अंतर्गत आने वाले चपलोड़ी गांव का है जहां एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि चपलोड़ी गांव निवासी सुषमा देवी (45) गांव की एक अन्य महिला गुड्ढी देवी के साथ रविवार शाम के समय जंगल में काफल तोड़ने गयी थी। काफल तोड़ने गयी थी।
काफल तोड़ने के बाद वे दोनों घर लौट रही थी कि तभी घात लगाए गुलदार ने सुषमा देवी 48 साल पर गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया। इस दौरान दूसरी महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। जिसके बाद महिला द्वारा अन्य लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा गुलदार ने सुषमा देवी को मौत के घाट उतार दिया ।
सूचना पर पहुंची वनविभाग के साथ पुलिस की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है तथा पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।