ऋषिकेश: ऋषिकेश के गुमानीवाला में मनसा देवी फाटक के समीप सड़क किनारे खड़े पोकलैंड पर रस्सी के सहारे एक व्यक्ति का शव लटका मिला था। पुलिस द्वारा फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही के लिए एम्स भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:लंच बॉक्स लेकर सचिवालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे कर्नल अजय कोठियाल
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे एक व्यक्ति का शव मनसा देवी फाटक के निकट रोड के किनारे खड़ी पोकलैंड पर फांसी से लटका मिला है। राहगीरों में ये नजारा देख सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से युवक के फंदे से नीचे उतारा और 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
इस मामले पर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ये जानकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति मजदूरी करता था। अज्ञात मृतक की शिनाख्त के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
[…] ये भी पढ़ें:उत्तराखंड : सड़क किनारे खड़े पोकलेन पर… […]